जब दिमाग स्थिर होता है, परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं
किंतु जब दिमाग मजबूत होता है, परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं..!!
Month: January 2016
2 Lines Inspirational Shayari – जब महसूस हो कि सारा शहर तुमसे जलने लगा है
जब महसूस हो कि सारा शहर तुमसे जलने लगा है…
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा है.!!!
2 Lines Inspirational Shayari – जिंदगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
जिंदगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाये फरेब और दिल बच्चा ही रह गया.
2 Lines Inspirational Shayari – जिसके पास सेहत है उसके पास उम्मीद है
जिसके पास सेहत है उसके पास उम्मीद है
और जिसके पास उम्मीद है उसके पास सब कुछ है
2 Lines Inspirational Shayari – जूते मेरे वालिद के क्या मेरे पैरों में
जूते मेरे वालिद के क्या मेरे पैरों में आने लगे
हम तो कमाने के लिए बस ठोकरें खाने लगे
2 Lines Inspirational Shayari – जो रौशनी में खड़े हैं वो जानते ही नहीं
जो रौशनी में खड़े हैं वो जानते ही नहीं
हवा चले तो चिरागों की ज़िंदगी क्या है
2 Lines Inspirational Shayari – जो प्यासे हो तो अपने साथ रक्खो अपने बादल भी
जो प्यासे हो तो अपने साथ रक्खो अपने बादल भी
ये दुनिया है विरासत में कुआँ कोई नहीं देगा
2 Lines Inspirational Shayari – जो वज़नी हैं पड़े हैं वो ज़मीं पर
जो वज़नी हैं पड़े हैं वो ज़मीं पर
जो हल्के हैं हवा में उड़ रहें हैं
2 Lines Inspirational Shayari – झुकाता मैं भला किस किस के आगे
झुकाता मैं भला किस किस के आगे
ख़ुदा थे अनगिनत और एक सर था
2 Lines Inspirational Shayari – तुम्हारा सिर्फ़ हवाओं पे शक़ गया होगा
तुम्हारा सिर्फ़ हवाओं पे शक़ गया होगा,
चिराग़ ख़ुद भी तो जल-जल के थक गया होगा.