माफी मांगने से यह कभी साबित नहीं होता कि हम गलत हैं और वो सही है
माफी का असली मतलब यह है कि हममें रिश्ते निभाने की काबिलियत उससे ज्यादा है
Month: February 2016
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – मैं आज तक नहीं समझ पाया कि
मैं आज तक नहीं समझ पाया कि
लोगों को “ईश्वर” से शिकायत क्यों रहती हैं
उन्होने हमारे पेट भरने की जिम्मेदारी ली हैं भाई
पेटियां भरने की नहीं.
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है
रिश्ते खराब होने की एक
वजह ये भी है,
कि लोग अक्सर टूटना पसंद करते है पर झुकना नहीं !!
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – वह रिश्ता जो आपके परिवार को
वह रिश्ता जो आपके परिवार को वास्तव में बाँधता है,
वह खून का नहीं है, बल्कि एक दूसरे के जीवन
के प्रति आदर और खुशी का रिश्ता होता है!
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – वो पसंद ही क्या
वो पसंद ही क्या ……
जिसको पसंद आने के लिए खुद को बदलना पड़े..
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – विपत्ति का जीवन में आना
विपत्ति का जीवन में आना
PART OF LIFE है
और उस विपत्ति से
मुस्करा कर बाहर निकलना
ART OF LIFE है
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – सत्य की भूख सबको है
सत्य की भूख सबको है,
लेकिन सत्य जब परोसा जाता है तो
बहुत कम लोगों को इसका स्वाद अच्छा लगता है।
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – सफल होने के लिए
सफल होने के लिए,
सफलता की इच्छा,
असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए.
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – सुख और दुःख भी सायों की तरह ही हैं
सुख और दुःख भी, सायों की तरह ही हैं
जो अपनों की तरह ही जीवन भर साथ निभाते हैं
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – हमेशा उन्हीं के करीब मत रहिये
हमेशा उन्हीं के करीब मत रहिये जो आपको खुश रखते हैं
बल्कि कभी उनके भी करीब जाईये जो आपके बिना खुश नहीं रहते हैं।