दूसरों की छांव में खड़े रहकर, हम अपनी परछाई खो देते हैं!
अपनी परछाई के लिये, धूप में खड़ा होना पड़ता है!
Month: March 2016
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – धन से बेशक गरीब रहो पर दिल से रहना धनवान
धन से बेशक गरीब रहो पर दिल से रहना धनवान;
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है सुस्वागतम;
और महल वाले लिखते है कुत्ते से सावधान।
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – ना ही किसी जहाज को एक छोटे से लंगर पर भरोसा
ना ही किसी जहाज को एक छोटे से लंगर पर भरोसा करना चाहिए,
और ना ही जीवन को सिर्फ एक उम्मीद पर टिके रहना चाहिए
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – नेतृत्व का उद्देश्य
नेतृत्व का उद्देश्य
लोगों को
सही रास्ता दिखाना है,
हुकूमत करना नहीं
Dil Shayari In Hindi Font – Ye To Dil Hai Hamara
ये तो दिल है हमारा
जो इजाजत नही देता,
वरना भुलाते तुम्हे ऐसे
की याद नही रखते ।।
Very Sad Missing You Hindi Shayari Wallpaper – Miss U Hindi Poetry
Very Sad Missing You Hindi Shayari Wallpaper – Miss U Hindi Poetry – Yaad Sher O Shayari Picture When Missing Your Lover (याद शेर ओ शायरी हिंदी पिक्चर) :
Sadiyon Se Jaagi Aankhon Ko Ek Baar Sulaane Aa Jao,
Mana Ki Tumko Pyaar Nahi, Nafrat Hi Jatane Aa Jao,
Jis Mod Pe Humko Chhod Gaye Hum Baithe Ab Tak Soch Rahe,
Kya Bhool Hui Kyon Juda Hue, Bas Ye Samjhane Aa Jao.
सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ;
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ;
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे;
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।
<<< Sad Shayari Collection – Missing You Shayari Collection >>>
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – बड़ों से बात करने का तरीका
बड़ों से बात करने का तरीका आपकी
‘तमीज़’ बताता है….
और. . .
छोटों से ‘तमीज़’ से बात करने का
तरीका आपकी
‘परवरिश’ बताता है….ll
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – मनुष्य को अपनी वाणी मे
मनुष्य को
अपनी वाणी मे
इतनी मधुरता
रखनी चाहिए
कि कभी
वापस लेनी पडे
तो खुद को कडवी न लगे….!!!
Anmol Vachan – Hindi Suvichar – बुराई इसलिये नही बढती की
बुराई इसलिये नही बढती की
बुरे लोग बढ गये है,
बुराई इसलिये बढती है कि
बुराई को सहन करने वाले लोग बढ गये हैं !