उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं
सोचते हैं आपको इतना याद ना करें
लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते है…
Category: 4 Lines Shayari
Ishq Shayari 4 Line Mein – लोग कहते हैं कि इश्क मत
लोग कहते हैं कि इश्क मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाये,
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो,
कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये.
Dosti Shayari 4 Line Mein – “कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता कुछ
“कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.”
Dil Shayari 4 Line Mein – मिटाना भी चाहूँ तो भी मिटा नही
मिटाना भी चाहूँ
तो भी मिटा नही सकता…!!
उसका नाम अपने दिल से…
क्यूंकि मिटाए तो वो जाते हैं
जो गलती से लिखे जाते हैं…!
Dard Shayari 4 Line Mein – दर्द भी वो दर्द जो दवा
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये !
मुश्किलें बढ़ें तो आसां बन जाये !!
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ !
जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये !!
Attitude Shayari In Hindi – ना बादशाह हूँ मै दिलों का ना
ना बादशाह हूँ मै दिलों का,
ना शायर हूँ मै लफ़्ज़ों का ..
.. बस जुबां साथ देती है,
मै बातें दिल से करता हूँ !!
4 Lines Shayari In Hindi – “देर रात जब किसी की याद
“देर रात जब किसी की याद सताए,
ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाये.
कर लो आंखे बंद और सो जाओ क्या पता,
जिसका है ख्याल वो खवाबों में आ जाये.”
4 Lines Shayari In Hindi – तुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना
तुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया..!!!
Zakhm Shayari 4 Line Mein – “दिल में है
“दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं,
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ.
कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब,
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ.”
Best Heart Touching Shayari – Zindagi Lehar Thi Aap Sahil
Zindagi Lehar Thi Aap Sahil Hue,
Na Jaane Kaise Hum Aapki Dosti Ke Qabil Hue,
Na Bhulenge Hum Us Haseen Pal Ko,
Jab Aap Hamari Choti Si Zindagi Mei Shamil Hue