उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं
सोचते हैं आपको इतना याद ना करें
लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते है…
Category: Missing You Shayari
Very Sad Missing You Hindi Shayari Wallpaper – Miss U Hindi Poetry
Very Sad Missing You Hindi Shayari Wallpaper – Miss U Hindi Poetry – Yaad Sher O Shayari Picture When Missing Your Lover (याद शेर ओ शायरी हिंदी पिक्चर) :
Sadiyon Se Jaagi Aankhon Ko Ek Baar Sulaane Aa Jao,
Mana Ki Tumko Pyaar Nahi, Nafrat Hi Jatane Aa Jao,
Jis Mod Pe Humko Chhod Gaye Hum Baithe Ab Tak Soch Rahe,
Kya Bhool Hui Kyon Juda Hue, Bas Ye Samjhane Aa Jao.
सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ;
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ;
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे;
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।
<<< Sad Shayari Collection – Missing You Shayari Collection >>>
2 Lines Missing You Shayari – आज तो मिलने चली आओ
आज तो मिलने चली आओ
इतनी धुंध में भला कौन पहचानेगा
2 Lines Missing You Shayari – किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम..!! . .
चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम..!!
2 Lines Missing You Shayari – तुम आ जाओ या फिर मौत आ जाए
तुम आ जाओ
या फिर मौत आ जाए।
यूं किश्तों में खुदकशी,
हमें भी गवारा नहीं।।
2 Lines Missing You Shayari – फ़रियाद कर रही है ये तरसी हुई निग़ाह
फ़रियाद कर रही है ये तरसी हुई निग़ाह..,
देखे हुए किसी को, बहोत दिन ग़ुज़र गये !
2 Lines Missing You Shayari – बदल गया वक्त बदल गई बाते बदल गई मोहब्बत
बदल गया वक्त, बदल गई बाते , बदल गई मोहब्बत ।।
अगर कोई नहीं बदला तो , वो है इन आंखों की नमी, और तेरी कमी ।।
4 Lines Missing You Shayari – कितना अधूरा लगता है जब
कितना अधूरा लगता है जब
बादल हो और बारिश ना हो
ज़िन्दगी हो पर प्यार न हो
आँखें हो पर ख्वाब न हो
कोई अपना हो और वो पास न हो।
Miss You Sher O Shayari – ख्वाब आँखों से गये नींद रातों से गयी
ख्वाब आँखों से गये नींद रातों से गयी
तुम गये तो लगा जिन्दगी हाथों से गयी
Miss You Sher O Shayari – ये जो चंद फुर्सत के लम्हे मिलते हैं
ये जो चंद फुर्सत के लम्हे मिलते हैं जीने के लिए,
मैं उन्हें भी तुम्हे सोचते हुए ही खर्च कर देता हूँ!!