संवर रही है, अब वो किसी और के लिए.,
पर मैं बिखर रहा हूँ, आज भी उसी के लिए.
Tag: दिल छूने वाली हिंदी शायरी
Heart Touching Shayari 2 Line Mein – ओरो के लिए जीते थे किसी
ओरो के लिए जीते थे किसी को कोई शिकायत न थी।
अपने लिए जीने का क्या सोचा सारा जमाना दुश्मन हो गया.
Heart Touching Shayari 2 Line Mein – दिन गुज़र जाता है तपते हुए
दिन गुज़र जाता है तपते हुए सूरज की तरह ,
शाम आती है तो ढल जाने को जी चाहता है….!!
Heart Touching Shayari 2 Line Mein – खुदा के वास्ते वापिस कर दो
खुदा के वास्ते वापिस कर दो न … !!
बिना दिल के अब मेरा दिल नहीं लगता !!
Heart Touching Shayari 2 Line Mein – दुनिया बेताब है खूबसूरत चेहरों के
दुनिया बेताब है खूबसूरत चेहरों के लिये,
मगर हमको आज भी तलाश खूबसूरत दिल की है..!
Heart Touching Shayari 2 Line Mein – सामान बाँध लिया है मैंने बताओ..कहाँ
सामान बाँध लिया है मैंने, बताओ..
कहाँ रहते है वो लोग जो कहीं के नहीं रहते?
Heart Touching Shayari 2 Line Mein – जहर के असरदार होने से कुछ
जहर के असरदार होने से कुछ नही होता दोस्त,
खुदा भी राजी होना चाहिए मौत देने के लिये.!!
Heart Touching Shayari 2 Line Mein – तेरी यादे भी समंदर के किनारोंपे
तेरी यादे भी समंदर के किनारों
पे आती लहेरो की तरह है,
जो ना खुद सूखती है न किनारों
को सूखने देती है…
Yaad Shayari 4 Line Mein – आप भुलाकर देखो हम फिर भी
आप भुलाकर देखो, हम फिर भी याद आएंगे,
आपके चाहने वालों में,
आपको हम ही नज़र आएंगे,
आप पानी पी-पी के थक जाओगे,
पर हम हिचकी बनकर याद आएंगे.
Yaad Shayari 4 Line Mein – जब जब में लेता हूँ साँस
जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है,
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है,
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ,
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बु आती है…