
Very Romantic love Shayari Picture In Hindi – Duriyan Lakh Sahi
दूरियां लाख सही हमारे दरमियाँ…
मगर दिल से जितना करीब तू है उतना खुदा भी नहीं..!!
दूरियां लाख सही हमारे दरमियाँ…
मगर दिल से जितना करीब तू है उतना खुदा भी नहीं..!!
तुम हमेशा महकती हो आस पास..
जिन्दगी शायद … तुम्हे ही कहते हैं
आपके हसीन रुख़ पे आज नया नूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है
आप की निगाह ने कहा तो कुछ ज़ुरूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है
ये रिमझिम बारिश
ये सौंधा सा मौसम
हमारे बस में होता तो
तेरे पास चले आते…..
सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के
जुदाई अपना काम कर गयी…
देख तुझे पाने की चाहत ही मर गयी
आँखों से जो उतरी है दिल मे तस्वीर है इक दीवाने की
खुद ढूँढ रही है शम्मा जिसे क्या बात है उस परवाने की
बहुत ख़ामोश होकर हम उसे देखते हैं…
कहते हैं, इबादत में बोला नहीं करते…..
मेरी पसंद बहुत लाज़वाब होती है
नहीं यक़ीन तो एक बार आईना देखो…