दुनियाँ की हर चीज…
ठोकर लगने से टूट जाया करती है.
एक कामयाबी ही है…
जो ठोकर खा के ही मिलती है …!!
दुनियाँ की हर चीज…
ठोकर लगने से टूट जाया करती है.
एक कामयाबी ही है…
जो ठोकर खा के ही मिलती है …!!
जहाँ सफाई देनी पड़ जाय हर बार,
वो रिश्ते कभी गहरे नही होते !!!
जुबान का वजन बहुत कम होता हे,
पर बहुत कम लोग इसे सम्हाल पाते हे…
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैंl
एक दिन किसी ने पूछा —
कोई अपना तुम्हे छोड़ क चला जाये तों क्या करोगे?
हमने कहा:
अपने कभी छोड़ के नहीं जाते और जो चले जाये वो अपने नहीं होते…..
समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है,
और समय खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाती है..!
गलती स्वीकार करने और पाप छोड़ने में कभी देर नहीं करना चाहिए
क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा, वापसी उतनी ही मुश्किल होगी………!!
इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता…
लोग ज़नाजे के साथ भी होते हैं तो सिर्फ अपनी हाजिरी गिनवाने के लिए ….
कोशिश करना कि जिन्दगी मे वह शख्स आपको हमेशा मुस्कराता हुआ मिले,
जो आपको रोज़ आईने में दिखाई देता है!
भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती…
यह…
खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता है…