Attitude Quote Hindi Mein – KGF Movie Yash
अगर तुझ में हिम्मत हो कि
हजार लोग तुम्हारे पीछे खड़े हैं…
तो तुम सिर्फ एक जंग जीतोगे…
मगर हज़ार लोगो ने हिम्मत जुटा ली कि
तुम सामने खड़े हो…
तो पूरी दुनिया जीत जाओगे
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Status
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Status
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Status
परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ़ हो,
हिसाब सबका होगा कोई कितना भी बड़ा नवाब हो.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Status
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Status
बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Status
भाई बुलाने का हक्क मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है.
*
*
*
*
*
*
*
KGF Dialogue – Attitude Quote – KGF Movie Yash
जो शहर में रहने आता है
वो उसके बारे में सीखता है …
जो राज करने आता है
वो शहर को अपने बारे में सिखाता है
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari In Hindi
बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari In Hindi
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari In Hindi
मुकाबले की बात छोड़ दे बेटा,
हम वो है जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती हैं.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari In Hindi
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari In Hindi
मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari In Hindi
पूरा न कर सकूँ ऐसा वादा नही करता
दावा कोई औकात से ज्यादा नही करता.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari In Hindi
मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari In Hindi
मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,
क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है !
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari In Hindi
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari In Hindi
मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,
लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Boys
घायल शेर की सांसें …
उसकी दहाड़ से भी
ज़्यादा भयानक होती है
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Boys
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Boys
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Boys
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Boys
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Boys
रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Boys
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “”दिल”” में और,
नापसंद करने वालों के “”दिमाग”” में
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Boys
लहरो को खामोश देखकर
ये ना समझना की समंदर मे लहरें नहीं है
हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे.
बस उठने की अभी ठानी नही है.
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Boys
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे
*
*
*
*
*
*
*
Attitude Shayari Boys
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
मै किसी को समझ में आ जाऊं
इतनी अभी समझ किसी में नही.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,
जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
सुन तू मेरे लिए मेकअप कर
या किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
सुन पगली तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है,
अगर ज़िद होती तो बाहों में होती.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है,
वरना किसी के मन में खौंफ पैदा करने के लिए तो बस नाम ही काफी है
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
आग लगा देंगे उस महफिल में
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगी.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
हम अपनी नजर में अच्छे हैं
सभी की नजर का ठेका नही ले रखा है.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर,
बैठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.
*
*
*
*
*
*
*
Boys Attitude Shayari Hindi
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.