Best 10 Tehzeeb Hafi Shayari Wallpapers Hindi Mein
अब इन जले हुए जिस्मों पे ख़ुद ही साया करो
तुम्हें कहा था बता कर क़रीब आया करो
मैं उसके बाद महिनों उदास रहता हूँ
मज़ाक में भी मुझे हाथ मत लगाया करो
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=
Tehzeeb Hafi Shayari Pictures In Hindi
अब ज़रूरी तो नही है कि वो सब कुछ कह दे
दिल मे जो कुछ भी हो आँखों से नज़र आता है
मैं उससे सिर्फ ये कहता हूं कि घर जाना है
और वो मारने मरने पे उतर आता है
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=
Tehzeeb Hafi Poetry Pictures In Hindi
इसीलिए तो सबसे ज़्यादा भाती हो
कितने सच्चे दिल से झूठी क़समें खाती हो
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=
Tehzeeb Hafi Shayari In Hindi
उसकी तस्वीरें हैं दिलकश तो होंगी
जैसी दीवारें हैं वैसा साया है
एक मैं हूं जो तेरे कत्ल की कोशिश में था
एक तू है जो जेल में खाना लाया है
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=
Tehzeeb Hafi Status In Hindi
करता नही ख्याल तेरा इस ख्याल से
तंग आ गया अगर तू मेरी देखभाल से
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=
Tehzeeb Hafi Sad Shayari In Hindi
कैसे उसने ये सब कुछ मुझसे छुपकर बदला
चेहरा बदला रस्ता बदला बाद में घर बदला
मैं उसके बारे में ये कहता था लोगों से
मेरा नाम बदल देना वो शख़्स अगर बदला
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=
Tehzeeb Hafi Hindi Poetry
कोई समंदर, कोई नदी होती कोई दरिया होता
हम जितने प्यासे थे हमारा एक गिलास से क्या होता
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=
Tehzeeb Hafi Shayari Captions In Hindi
कौन तुम्हारे पास से उठ कर घर जाता है
तुम जिसको छू लेती हो वो मर जाता है
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=
Tehzeeb Hafi 2 Lines Shayari In Hindi
क्या ख़बर कौन था वो, और मेरा क्या लगता था
जिससे मिलकर मुझे, हर शख़्स बुरा लगता था
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=
Tehzeeb Hafi Ishq Shayari Hindi Mein
क्या ग़लत-फ़हमी में रह जाने का सदमा कुछ नहीं
वो मुझे समझा तो सकता था कि ऐसा कुछ नहीं
इश्क़ से बच कर भी बंदा कुछ नहीं होता मगर
ये भी सच है इश्क़ में बंदे का बचता कुछ नहीं