
Zubair Ali Tabish Shayari Pictures In Hindi – Shikayat Poetry
सितम ढाते हुए सोचा करोगे
हमारे साथ तुम ऐसा करोगे?
मैं तुमसे अब झगड़ता भी नहीं हूँ
तो क्या इस बात पर झगड़ा करोगे?
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=

Zubair Ali Tabish Shayari Pictures In Hindi – Sad Poetry
आज तो दिल के दर्द पर हँस कर
दर्द का दिल दुखा दिया मैं ने
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=

Zubair Ali Tabish Shayari Pictures In Hindi – Complain To Girlfriend
अपना कंगन समझ रही हो क्या
और कितना घुमाओगी मुझ को
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=

Zubair Ali Tabish Shayari Pictures In Hindi – Gujarish Shayari Lover Se
खाली बैठे हो तो एक काम मेरा कर दो ना
मुझको अच्छा सा कोई जख्म अदा कर दो ना
जब करीब आ ही गये हो तो उदासी कैसी
जब दीया दे ही रहे हो तो जला कर दो ना
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=

Zubair Ali Tabish Shayari Pictures In Hindi Zindagi Par
पहेली ज़िंदगी की कब तू ऐ नादान समझेगा
बहुत दुश्वारियाँ होंगी अगर आसान समझेगा
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=

Zubair Ali Tabish Shayari Pictures In Hindi – Sad Poetry On Self
मुद्दत के बाद आइना देखा तो रो पड़ा
किस बेहतरीन दोस्त से रूठा हुआ था मैं
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=

Romantic Shayari By Zubair Ali Tabish Wallpaper In Hindi – Mohabbat Poetry
मैं क़िस्सा मुख़्तसर कर के, ज़रा नीची नज़र कर के
ये कहता हूँ अभी तुम से, मोहब्बत हो गई तुम से
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=

Zubair Ali Tabish Shayari Pictures In Hindi – Love Poetry
वो पास क्या जरा सा मुस्कुरा कर बैठ गया
मैं इस मजाक को दिल से लगा के बैठ गया
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=

Zubair Ali Tabish Shayari Pictures In Hindi – Motivational Poetry
कोई काँटा कोई पत्थर नही है
तो फिर तू सीधे रस्ते पर नही है
मैं इस दुनिया के अंदर रह रहा हूँ
मग़र दुनिया मेरे अंदर नही है
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=

Khuda Par Behatreen Poetry Hindi Mein – Zubair Ali Tabish Shayari Pictures In Hindi
वो जिस ने आँख अता की है देखने के लिए
उसी को छोड़ के सब कुछ दिखाई देता है