Intense Love Shayari For Girlfriend
तुम्हारे पास आते हैं तो साँसें भीग जाती हैं
मोहब्बत इतनी मिलती है कि आँखें भीग जाती हैं
तबस्सुम इत्र जैसा है हँसी बरसात जैसी है
वो जब भी बात करती है तो बातें भीग जाती हैं
Aalok Shrivastav
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Muskurana Shayari For Girlfriend
इस झुकी नज़र से क़यामत
का एहसास होता है
ऊपर से तेरा यूँ मुस्कुराना
बड़ा सितमगर होता है
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Muskurahat Shayari For Girlfriend
एक तिल का पहरा भी जरूरी है लबो के आसपास,
डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को कोई नजर ना लगा दे।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Shayari For GF
कभी हँस के मुँह को छुपा लिया कभी मुस्कुरा के दिखा दिया
कभी शोख़ियाँ थीं कभी हया तुम्हें याद हो कि न याद हो
ज़हीर देहलवी
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
GF Ki Smile Par Shayari
तुम हँसो तो दिन निकले चुप रहो तो रातें हैं
किस का ग़म कहाँ का ग़म सब फ़ुज़ूल बातें हैं
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Muskan Aur Masumiyat Shayari For Girlfriend
तेरा चेहरा आज भी मासूम है,
आज भी मेरी चाहत में वही सुकून है
तेरे चेहरे पे एक मुस्कान के लिए
जान भी वार दे ऐसा मेरा जुनून है।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Muskurahat Shayari For Girlfriend
उनकी मुस्कुराहट पर कत्लेआम होते होते,
उनकी आंखों के चर्चे पूरी अवाम में होते हैं,
अब ऐसी हुस्न ए मल्लिका की हम क्या करें तारीफ,
जिनकी तारीफ में यह सुबह और शाम होते हैं।।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Beautiful Smile Par Hindi Shayari
तेरी बेझिझक हँसी से न किसी का दिल हो मैला,
ये नगर है आईनों का यहाँ साँस ले संभल के।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
GF Ke Muskura Kar Dekhne Par Shayari
दिल में तूफ़ान हो गया बरपा
तुम ने जब मुस्कुरा के देख लिया
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Jhuki Najron Aur Muskurahat Par Shayari For Girlfriend
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,
अभी तो पलकें झुकाई हैं मुस्कुराना अभी बाकी है।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Jhuki Najron Aur Muskurahat Par Shayari For Girlfriend
नज़र मिला के मिरे पास आ के लूट लिया
नज़र हटी थी कि फिर मुस्कुरा के लूट लिया
शिकस्त-ए-हुस्न का जल्वा दिखा के लूट लिया
निगाह नीची किए सर झुका के लूट लिया
Jigar Moradabadi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Muskurahat Shayari Premika Ke Liye
नजरें मिलाते नहीं मुस्कुराए जाते हैं
बताओ यूं भी कहीं दिल मिलाएं जाते हैं
हिजा़ब हो मगर ऐसा भी क्या हिजा़ब आखिर
झलक दिखलाते नहीं मुँह छिपाये चले जाते हैं
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Nigah Aur Muskurahat Par Shayari
निगाह उठे तो सुबह हो… झुके तो शाम हो जाये,
एक बार मुस्कुरा भर दो तो कत्ले-आम हो जाये
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
GF Ki Beautiful Eyes And Smile Par Shayari
मुस्कुराते हैं तो बिजलियाँ गिरा देते हैं
बात करते हैं तो दिवाना बना देते हैं
हुस्न वालों की नजर कम नहीं कयामत से
आग, पानी मे वो नजरों से लगा देते हैं।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Shayari For Admiring Girlfriend
बात करने में फूल झड़ते हैं,
बर्क गिरती है मुस्कराने में,
नजरें जैसे फराखदिल साकी
खुम लुढाये मैखाने में।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
GF Ki Beautiful Eyes And Smile Par Shayari
मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ गयी,
खँजर से भी तेज़ लगती हैं आँखें जनाब की।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Muskurahat Shayari When Remebering Someone
मुस्कुराने का यही अंदाज़ था
जब कली चटकी तो वो याद आ गया
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Muskurana Shayari For Girlfriend
वो कुछ मुस्कुराना वो कुछ झेंप जाना,
जवानी अदाएँ सिखाती है क्या क्या।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Tareef Shayari For Beautiful Girlfriend
सबसे जुदा मेरे महबूब की अदा,
जिसकी एक मुस्कान पे सारा जहा हैं फ़िदा,
पर उस हसीं चहरे ने बनाया हैं मुझे अपना खुदा,
और मेरे दिल की दुआ बस यही कहती हैं,
मैं उसके दिल में रहूँ सदा
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Adaa Angdaai Hasee Shayari
तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो,
आ जाएगा पलट कर फिर गुज़रा हुआ ज़माना।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Ever Shayari For Admiring Beautiful Wife Or Girlfriend
यह बात, यह तबस्सुम,
यह नाज, यह निगाहें,
आखिर तुम्ही बताओ
क्यों कर न तुमको चाहें।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Muskan Shayari For GF, Julfein Shayari
ये उड़ती ज़ुल्फें और ये बिखरी मुस्कान,
एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Muskura Dena Shayari, Haya Shayari
हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कारा देना,
हसीनो को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना।।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Tabssum Shayari For Girlfriend
इश्वा भी है शोख़ी भी तबस्सुम भी हया भी
ज़ालिम में और इक बात है इस सब के सिवा भी
अकबर इलाहाबादी
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Smiling Lips Shayari For Girlfriend
तुमने होंटों पे तबस्सुम जो सजा रक्खा है
होश मग़रूर गुलाबों का उड़ा रक्खा है
Nirmal Nadeem
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Hindi Shayari For GF Smile
बिजलियों ने सीख ली उनके तबस्सुम की अदा,
रंग ज़ुल्फ़ों की चुरा लाई घटा बरसात की।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Hindi Shayari For GF Smile
यह दिलफरेब तबस्सुम, यह मस्त नजर,
तुम्हारे दम से चमन में बहार बाकी है।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=