Best 30 Hindi Shayari On Beauty – Husn Shayari In Hindi For Admiring Someone

Husn Shayari Picture On Very Beautiful Sweet Girl Wallpaper - Ek To Husn Bala Uspe Banawat Aafat
Husn Shayari Picture On Very Beautiful Sweet Girl Wallpaper – Ek To Husn Bala Uspe Banawat Aafat

एक तो हुस्न बला उस पे बनावट आफत,
घर बिगाड़ेंगे हजारों के संवरने वाले।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Husn Shayari For Admiring Someone


अदा परियों की, सूरत हूर की, आंखें गिजालों की,
गरज माँगे कि हर इक चीज हैं इन हुस्न वालों की।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

Husn Shayari For Admiring Someone


अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब,
हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Naqaab Shayari, Husn Shayari, Rukh Shayari


आंखें ख़ुदा ने दी हैं तो देखेंगे हुस्न-ए-यार
कब तक नक़ाब रुख़ से उठाई न जाएगी
जलील मानिकपुरी
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Husn Shayari For Admiring Someone


आपकी सादा दिली खुद आपकी तौहीन है
हुस्न वालों को ज़रा मगरूर होना चाहिए
Abbas Qamar
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Husn Poetry In Hindi For GF


इतने हिजाबों पर तो ये आलम है हुस्न का
क्या हाल हो जो देख लें पर्दा उठा के हम
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Husn Poetry In Hindi For GF


इश्क का जौके-नजारा मुफ्त को बदनाम है,
हुस्न खुद ही बेताब है जलवा दिखाने के लिए।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

Husn Shayari Wallpaper For Beautiful Girlfriend Wife Beloved - Honton Pe Samandar Hijaab
Husn Shayari Wallpaper For Beautiful Girlfriend Wife Beloved – Honton Pe Samandar Hijaab

Husn Poetry In Hindi For GF


कैसे बयाँ करू उनके हुस्न का मकाम
वो होठों पर समुंदर लिए फिरते हैं
उनसे कहो लगा कर आए हिज़ाब
सड़कों पर सरेआम दरिंदे फिरते हैं
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Husn Shero Shayari Hindi Font Mein


इस दिल में तिरे हुस्न की वो जल्वागरी है
जो देखे है कहता है कि शीशे में परी है
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Husn Shero Shayari Hindi Font Mein


इस पर्दे में ये हुस्न का आलम है इलाही
बे-पर्दा वो हो जाएँ तो क्या जानिए क्या हो
शरफ़ मुजद्दिदी
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Husn Shero Shayari Hindi Font Mein


उनकी मुस्कुराहट पर कत्लेआम होते हैं,
उनकी आंखों के चर्चे पूरी अवाम में होते हैं,
अब ऐसी हुस्न ए मल्लिका की हम क्या करें तारीफ,
जिनकी तारीफ में यह सुबह और शाम होते हैं।।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Hindi Poetry For Admiring Her Beauty


उनके चेहरे की तारीफ़ करूं भी तो कैसे
उन्होंने अपने हुस्न का महताब
हिजाब में छुपा रखा है
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Hindi Poetry For Admiring Her Beauty


उनके हुस्न का आलम न पूछिये,
बस तस्वीर हो गया हूँ, तस्वीर देखकर।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Hindi Poetry For Admiring Her Beauty


उस हुस्न-ए-बेमिसाल को देखा न आज तक,
जिस के तसुव्वरात ने जीना सिखा दिया।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

Husn Poetry Hindi Wallpaper - Premika Ki Beauty Ki Tareef Mein - Admiring Beautiful Girlfriend - Kya Husn Tha
Husn Poetry Hindi Wallpaper – Premika Ki Beauty Ki Tareef Mein – Admiring Beautiful Girlfriend – Kya Husn Tha

Girlfriend Ki Tareef Ke Liye Kuch Ache Sher


क्या हुस्न था कि आँख से देखा हजार बार,
फिर भी नजर को हसरत-ए-दीदार रह गयी।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Girlfriend Ki Tareef Ke Liye Kuch Ache Sher


उसके हुस्न से मिली है मेरे इश्क को ये शौहरत,
मुझे जानता ही कौन था तेरी आशिक़ी से पहले।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Girlfriend Ki Tareef Ke Liye Kuch Ache Sher


एक सी शोखी खुदा ने दी है हुस्नो-इश्क को,
फर्क बस इतना है वो आँखों में है ये दिल में है।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Girlfriend Ki Tareef Ke Liye Kuch Ache Sher


कमसिनी का हुस्न था वो ये जवानी की बहार था,
यही तिल पहले भी रुख पर मगर कातिल न था।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Girlfriend Ki Tareef Ke Liye Kuch Ache Sher


क़यामत की हूर तू यूं ना रह हिजाब में
आंधी तेरे हुस्न की रुक ना सकेगी नकाब में
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Beauty Shayari In Hindi


कसा हुआ तीर हुस्न का, ज़रा संभल के रहियेगा,
नजर नजर को मारेगी, तो क़ातिल हमें ना कहियेगा।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Husn Shayari In 2 Lines


क्या लिखूं तारीफ में तुम्हारी ए हुस्न की मल्लिका,
कुंआ भी अगर तुम्हें देखे, तो वो भी प्यासा हो जाये।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Beauty Shayari In Hindi


ग़ज़ब का हुस्न सही तेरी सादगी में मगर
पसंद हैं मुझे ऐ दोस्त शोख़ियाँ भी बहुत
रशीद उस्मानी
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

Husn Shayari Image For Admiring Beauty of Premika, Wife, GF, Girlfriend on Beautiful Girl Picture
Husn Shayari Image For Admiring Beauty of Premika, Wife, GF, Girlfriend on Beautiful Girl Picture


Bollywood Gaane Mein Husn Shabd


तुम हुस्न की ख़ुद इक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहीं
महफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता है
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Bollywood Gaane Mein Husn Shabd


चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे।
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Aaina Shayari, Husn Shayari In Hindi


ज़रूरत क्या भला उस आइने में झाँकने की है
मुझे लगता है जैसे हुस्न आकर रुक गया तुम पर
Ravi sharma ‘VEER’
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Best Beauty Shayari In Hindi


तीर चलाओ आँख से लेकिन थोड़ा नर्मी बरतो तुम
जंग नही हारा हूँ फिर भी दिल पे कब्जा कर लो तुम

हर कोई दीवाना होकर तेरे आगे पीछे है
यानी के इस हुस्न से अपने जो चाहो वो कर दो तुम
Kush Pandey ‘ Saarang ‘
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Saadgi Par Husn Shayari Hindi Mein


तुम्हारा हुस्न आराइश तुम्हारी सादगी ज़ेवर
तुम्हें कोई ज़रूरत ही नहीं बनने सँवरने की
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Husn Shayari In 2 Lines


तुम्हारे हुस्न के जल्वों की शोख़ियाँ तौबा
नज़र तो आते नहीं दिल पे छाए जाते हैं
मुईन अहसन जज़्बी
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Husn Shayari In 4 Lines, Bollywood Husn Shayari


बादलों में छुप रहा है चाँद क्यों
अपने हुस्न की शोखियों से पूछ लो
चांदनी पड़ी हुई है मंद क्यों
अपनी ही किसी अदा से पूछ लो
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=


Old Romantic Song Shayari Husn Beauty Par


हुस्नवाले, तेरा जवाब नहीं
कोई तुझ सा नहीं हज़ारों में….

ये तेरे नूर, ये तेरे जलवे
जिस तरह चाँद हो, सितारों में