Anmol Vachan – Inspirational Hindi Suvichar Shayari

जब ख्वाबों के रास्ते ज़रूरतों की ओर मुड़ जाते हैं,
तब असल ज़िन्दगी के मायने समझ में आते हैं.




2 Lines Inspirational Shayari – अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा

अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा
जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है.




2 Lines Inspirational Shayari – हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं

हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं,
हाथ के अन्दर हैं पर काबू से बाहर…




2 Lines Inspirational Shayari – ‘श्रद्धा’ ज्ञान देती है, ‘नम्रता’ मान देती है

‘श्रद्धा’ ज्ञान देती है, ‘नम्रता’ मान देती है, ‘योग्यता’ स्थान देती है।
और तीनों मिल जाएं तो व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं।

2 Lines Inspirational Shayari – यहाँ हर किसी को दरारों में झाकने की आदत है

” यहाँ हर किसी को, दरारों में झाकने की आदत है,
दरवाजे खोल दो,यकीन मानिए कोई पूछने भी नहीं आएगा.”




2 Lines Inspirational Shayari – “पुण्य” छप्पर फाड़ कर देता है

“पुण्य”
छप्पर फाड़ कर देता है…..
“पाप”
थप्पड़ मार कर लेता है…..




2 Lines Inspirational Shayari – अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम वो नहीं कि जिनको ज़माना बना गया (Jigar Moradabadi)