After Break Up Sad Shayari Hindi Wallpaper – Hum Mohabbat Nahi Karte:
Hindi Shayari – Poetry In Hindi
Best Hindi Sher O Shayari And Ghazal Collection
Top 50 Romantic Love Shayari To Impress Girlfriend / Boyfriend / GF / BF / Lover / Wife / Husband
आग़ाज़-ए-मोहबबत की दास्तान मुख़्तसिर सी है बस,
दौर-ए-जवानी थी और उनकी आँखों में झाँक बैठे।
उस पार से मुहब्बत आवाज दे रही है………
दरिया उफान पर है, दिल इम्तिहान पर है…!!
उसे याद आयेगी जिस दिन मेरी मोहब्बत,
वो रोयेगा बहोत फिर से मेरा होने के लिये..
कभी तो अपने लहज़े से
तुम भी साबित कर दो,
कि मोहब्बत तुम भी
हमसे लाजवाब करते हो…!!
किताबों से दलीले दूँ या खुद को सामने रख दूँ…..
वो मुझ से पूछ बैठा है, मुहब्बत किस को कहते हैं..??
तन्हा रहना तो मुहब्बत वालों की एक रस्म है…
अगर
फूल सिर्फ खुशी के लिए होते तो जनाजे पे ना
डाले जाते…।।
तैरना तो आता था हमे मोहब्बत के समंदर मे लेकिन,
जब उसने हाथ ही नही पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा !
देखकर उसको तेरा यूँ पलट जाना, …
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गजब की थी।