समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गया,
इतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गया…
Latest Posts
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे..
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है..
जरुरते तोड देती है इन्सान के घमंड को
जरुरते तोड देती है इन्सान के घमंड को,
न होती मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता.
दाग तेरे दामन के धुले ना धुले
दाग तेरे दामन के धुले ना धुले !!
नेकिया तेरी तराजू में तुले न तुले !!
आज ही गुनाहों से कर ले तोबा !!
ख़ुदा जाने कल तेरी आँख खुले ना खुले !!
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से।
हारनेवाले वो होते हैं
हारनेवाले वो होते हैं,
जिनके शब्द उसके कर्म से बड़े हैं,
और जितनेवाले वो हैं
जिनके कर्म उनके शब्द से बड़े होते हैं
अगर चाहते हो की खुदा मिले
अगर चाहते हो की खुदा मिले..
तो वो करो जिससे दुआ मिले…
रात भर की उदासियों के बाद
रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम,
हर सुबह एक बार फिर से जिंदगी सँवार लेते हैं …!
ना ऊँच नीच में रहू ना जात पात में रहूँ
ना ऊँच नीच में रहू ना जात पात में रहूँ !!!!
तु मेरे दिल में रहे प्रभु और में औक़ात में रहूँ !!
Religious, Motivational And Inspirational Hindi Shayari

Image Source : commons.wikimedia.org
Religious, Motivational And Inspirational Hindi Shayari