अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा
जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है.
Tag: उत्साहित करने वाली शायरी
2 Lines Inspirational Shayari – किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है.
2 Lines Inspirational Shayari – हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं
हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं,
हाथ के अन्दर हैं पर काबू से बाहर…
2 Lines Inspirational Shayari – ‘श्रद्धा’ ज्ञान देती है, ‘नम्रता’ मान देती है
‘श्रद्धा’ ज्ञान देती है, ‘नम्रता’ मान देती है, ‘योग्यता’ स्थान देती है।
और तीनों मिल जाएं तो व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं।
2 Lines Inspirational Shayari – यहाँ हर किसी को दरारों में झाकने की आदत है
” यहाँ हर किसी को, दरारों में झाकने की आदत है,
दरवाजे खोल दो,यकीन मानिए कोई पूछने भी नहीं आएगा.”
2 Lines Inspirational Shayari – “पुण्य” छप्पर फाड़ कर देता है
“पुण्य”
छप्पर फाड़ कर देता है…..
“पाप”
थप्पड़ मार कर लेता है…..
2 Lines Inspirational Shayari – अगर बे ऐब चाहो तो फरिश्तों से निबाह करलो
अगर बे ऐब चाहो तो फरिश्तों से निबाह करलो…
में आदम की निशानी हूँ ख़ता मेरी विरासत है…
2 Lines Inspirational Shayari – अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम वो नहीं कि जिनको ज़माना बना गया (Jigar Moradabadi)
2 Lines Inspirational Shayari – अपनी ज़ुबान से मैं दूसरों के ऐब बयां
अपनी ज़ुबान से मैं दूसरों के ऐब बयां नहीं करता,
क्यूँकि ऐब मुझमें भी है और ज़ुबां औरों की भी है..
2 Lines Inspirational Shayari – अपनी बीती जग-बीती है जब से दिल ने जान लिया
अपनी बीती जग-बीती है जब से दिल ने जान लिया…..
हंसते हंसते जीवन बीता रोना धोना भूल गया..!!(मीरा जी )