
Shayari Love ❤❤❤ – Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
बड़े गुस्ताख़ हैं झुक कर तिरा मुँह चूम लेते हैं
बहुत सा तू ने ज़ालिम गेसुओं को सर चढ़ाया है।
Hindi Shayari – Poetry In Hindi
Best Hindi Sher O Shayari And Ghazal Collection
बड़े गुस्ताख़ हैं झुक कर तिरा मुँह चूम लेते हैं
बहुत सा तू ने ज़ालिम गेसुओं को सर चढ़ाया है।
ये अदा ये अंदाज यु मुस्कराना तेरा,
कईयों को डुबो गया आखो के सागर में
इन्हे भी पढ़िए….
चारों तरफ़ बिखर गईं साँसों की ख़ुशबुएँ
राह-ए-वफ़ा में आप जहाँ भी जिधर गए
Romance Shayari On Romantic Feelings By Kumar Vishwas
फूल ही फूल याद आते हैं
आप जब जब भी मुस्कुराते हैं
Love Shayari On Sweet Smile By Sajid Premi
तेरे चेहरे को लिखूँ चांद या फिर चांद को चेहरा
मेरी रातें इसी उलझन में सारी बीत जातीं हैं
Romantic Hindi Poetry On Beautiful Face Comparing With Moon By Shakir Dehlvi
Top 50 Most Romantic Shayari Ever To Impress Your Lover
छू लेने दो नाज़ुक होठों को, कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
क़ुदरत ने जो हमको बख़्शा है, वो सबसे हसीं ईनाम हैं ये
Romantic Shayari On Lips By Sahir Ludhianvi
भड़काएँ मिरी प्यास को अक्सर तिरी आँखें
सहरा मिरा चेहरा है समुंदर तिरी आँखें
Romantic Shayari On Beautiful Eyes By Mohsin Naqvi
Romantic Love Ishq Pyar Mohabbat Hindi Shayari Wallpaper
Nigah E Ishq Ka Ajeeb Hi Shok Dekha
Tum Hi Ko Dekha Aur Bepanah Dekha!!
निगाह ए इश्क का अजीब ही शौक देखा,
तुम ही को देखा और बेपनाह देखा!!
ये भी जरूर पढ़े :
चलो मर जाते हैं हम तुमपे,
लेकिन ये बताओ…
दफन बाहों में करोगे या सीने में।
इन्हे भी जरूर देखे:
Romantic Shayari Wallpapers Hindi Mein For Lovers Only
दूरियां लाख सही हमारे दरमियाँ…
मगर दिल से जितना करीब तू है उतना खुदा भी नहीं..!!
Har Baat Ke Yun To Diye Jawab Usne,
Jo Khas Baat Thi Har Baar Hans Ke Taal Gaya
आपके हसीन रुख़ पे आज नया नूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है
आप की निगाह ने कहा तो कुछ ज़ुरूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है
ये रिमझिम बारिश
ये सौंधा सा मौसम
हमारे बस में होता तो
तेरे पास चले आते…..
सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के