सुना है कोई और भी चाहने लगा हे तुम्हे..?
अगर हमसे बढ़कर चाहे तो उसी का हो जाना
Tag: शेर ओ शायरी 2 लाइन में
हिंदी शायरी 2 लाइनों में – इश्क़ कुछ पल के लिए खोने
इश्क़ कुछ पल के लिए खोने या पाने की कहानी नहीं होती है,
बल्कि लुटाने के लिए यह पूरी की पूरी जिन्दगानी होती है..!!
हिंदी शायरी 2 लाइनों में – उलझा रही है मुझको ये कशमकश
उलझा रही है मुझको ये कशमकश अंदर से…कि
तुम बस गये हो मुझमे या हम खो गए है तुझमे।
हिंदी शायरी 2 लाइनों में – काश कि…हम भी सुन पायें
काश कि…”हम” भी सुन पायें कभी….सुना है कि
तुम्हारे दिल की धड़कनें ”’हमारा”’ नाम लेतीं हैं..!!!
हिंदी शायरी 2 लाइनों में – वो मोहब्बत के सौदे भी अजीब
वो मोहब्बत के सौदे भी अजीब करता है,
बस मुस्कुराता है और दिल खरीद लेता है..!!
हिंदी शायरी 2 लाइनों में – सबकी ज़िंदगी में कम से कम एक
सबकी ज़िंदगी में कम से कम
एक ऐसा शख्स ज़रूर होता है ….
जिसकी जगह और कोई नही ले सकता
Latest Two Lines Shayari – दिल तो कहता है की छोड़
दिल तो कहता है की छोड़ दू ये मोबाइल, व्हाट्सएप्प और इंटरनेट की दुनिया,
पर आज कल दोस्त और रिश्तेदार सब यही तो मिलते है….
Latest Two Lines Shayari – तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते
Latest Two Lines Shayari – उठकर तो आ गये हैं तेरी
उठकर तो आ गये हैं तेरी महफ़िल से मगर
दिल ही जानता है कि किस दिल से आये हैं
Latest Hindi Shayari – हम कुछ ना कह सके उनसे
हम कुछ ना कह सके उनसे, इतने जज्बातों के बाद भी,
अजनबी के अजनबी ही रहे इतनी मुलाकातो के बाद।