खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए;
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना।
Tag: 2 lines zindagi shayari
Zindagi Shayari 2 Line Mein – अपनी ज़िन्दगी की बस इतनी सी
अपनी ज़िन्दगी की बस इतनी सी कहानी है,
कुछ हम खुद बर्बाद हुवे थे और कुछ उनकी मेहरबानी थी…
Zindagi Shayari 2 Line Mein – ज़िन्दगी के हिसाब किताब भी बड़े
ज़िन्दगी के हिसाब किताब भी बड़े अजीब थे…
जब तक..हम अज़नबी थे…ज्यादा करीब थे.
Zindagi Shayari 2 Line Mein – सजदों में गुजार दुँ अपनी सारी
सजदों में गुजार दुँ अपनी सारी जिंदगी,
एक बार वो कह दे के मुझे दुआओं से मांग लो…!!!!
Zindagi Shayari 2 Line Mein – छोटी-सी जिंदगी है तकरार किस लिए रहते
छोटी-सी जिंदगी है, तकरार किस लिए,
रहते हो दिलों में फिर दीवार किस लिए…
Zindagi Shayari 2 Line Mein – जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं,
हम नादान थे एक शाम की मुलाकात को ..जिंदगी समझ बैठे..
Zindagi Shayari 2 Line Mein – मिलने की तमन्ना मे जी रहा
मिलने की तमन्ना मे जी रहा हूँ ………..!
यूँ ज़िन्दगी से मुझको भी कोई मोहब्बत नहीं है………..!!
Zindagi Shayari 2 Line Mein – ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता…
Zindagi Shayari 2 Line Mein – एक बाजी के सिवा क्या निकली ज़िंदगी
एक बाजी के सिवा क्या निकली,
ज़िंदगी भी तो इक जुआ निकली ।
Zindagi Shayari 2 Line Mein – ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ मुस्कुराहटें
ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ , मुस्कुराहटें उधार दे दे…
‘अपने’ आ रहे हैं मिलने की रस्म निभानी है…