होता नहीं महसुस दर्द आज तेरे जखमों का,
क्यों आज तेरी तलवार की धार कम है,
कुछ दे ऐसे जख्म आज मुझको
क्युँ लगता है की आज तेरा प्यार कम है..
Tag: 4 Lines Sad Shayari
4 Lines Sad Shayari – आंसू को कभी ओस का कतरा ना समझना
आंसू को कभी ओस का कतरा ना समझना..
ऐसा तुम्हे चाहत का समंदर ना मिलेगा.
फ़िर याद बहुत आयेगी, वो ज़ुल्फ़ों की घनी शाम..
जब धूप मे साया कोई सर पे ना मिलेगा.
4 Lines Sad Shayari – उन लोगों का क्या हुआ होगा
उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।।
4 Lines Sad Shayari – कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था
कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था।
4 Lines Sad Shayari – खामोशी से बिखरना आ गया है
खामोशी से बिखरना आ गया है,
हमें अब खुद उजड़ना आ गया है,
किसी को बेवफा कहते नहीं हम,
हमें भी अब बदलना आ गया है,
किसी की याद में रोते नहीं हम,
हमें चुपचाप जलना आ गया है,
गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो,
हमें कांटों पे चलना आ गया है|
4 Lines Sad Shayari – कितनी आसानी से कह दिया तुमने
कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ.
4 Lines Sad Shayari – चलो हम गलत थे ये मान लेते है ऎ जिंदगी
चलो हम गलत थे ये मान लेते है.. ऎ जिंदगी..
पर एक बात बता..
क्या वो शख्स सही था जो बदल गया इतना..
करीब आने के बाद!!
4 Lines Sad Shayari – बिखरे है अश्क कोई साज नही देता
बिखरे है अश्क कोई साज नही देता ….
खामोश है सब कोई आवाज नही देता …
कल के वादे सब करते है मगर …
क्यू कोई साथ आज नही देता …
4 Lines Sad Shayari – मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे है
मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे है
और ख्वाहिशे अधूरी हैं
मगर जिंदा रहने के लिए
कुछ गलतफहमियां जरूरी हैं!
4 Lines Sad Shayari – रहना तो चाहते थे साथ उनके
रहना तो चाहते थे साथ उनके,
पर इस ज़माने ने रहने न दिया,
कभी वक़्त की ख़ामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी ख़ामोशी ने कुछ कहने न दिया…