होता नहीं महसुस दर्द आज तेरे जखमों का,
क्यों आज तेरी तलवार की धार कम है,
कुछ दे ऐसे जख्म आज मुझको
क्युँ लगता है की आज तेरा प्यार कम है..
Tag: 4 lines shayari in hindi font
4 Lines Aankh Shayari – कल तुम्हे फुरसत ना मिली तो क्या करोगे
कल तुम्हे फुरसत ना मिली तो क्या करोगे
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या करोगे
रोज़ कहते हो कल बात करेंगे,
कल हमारी आँखें ही ना खुली तो क्या करोगे
4 Lines Dard Shayari – अब के जो तुम लौट के आओगे
अब के जो तुम लौट के आओगे
मुझ मेँ मुझ सा कुछ ना पाओगे
दर्द ईस कदर भरा होगा आँखो मेँ
तुम हम से नजरे भी मीला ना पाओगे ।
4 Lines Dard Shayari – किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे,
कि दर्द की कीमत क्या है…
हमने हंसते हुए कहा,
पता नहीं,
कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है…!!! :’
4 Lines Dharmik Shayari – किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत
किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत..
खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत..
मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत..
मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ..
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत..
4 Lines Dil Shayari – आँखों से कभी देखो दिल में
आँखों से कभी, देखो दिल में,
मंज़र वो दिखाई देता है !
तुम हम से मिले थे, पहले भी,
इतिहास गवाही देता है !
4 Lines Inspirational Shayari – ‘समझदार’ एक मै ही हूँ
‘समझदार’ एक मै ही हूँ
और बाक़ी सब ‘नादान’
बस इसी भ्रम मे घूम रहा है
आजकल हर ‘इंसान’ !!
4 Lines Inspirational Shayari – “जीत” किसके लिए ‘हार’ किसके लिए
“जीत” किसके लिए ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए,
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए !
4 Lines Inspirational Shayari – एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान
आपस में कभी नहीं लड़ते
और जो उनके लिए लड़ते हैं
वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते…!!!
4 Lines Inspirational Shayari – एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना
एक ग़लती हज़ारो सपने जला देती है |