Aankh Shayari In Hindi – अगर है गहराई तो चल डुबा

अगर है गहराई तो चल डुबा दे मुझ को,

समंदर नाकाम रहा अब तेरी आँखो की बारी है !




Aankh Shayari In Hindi – शाम से आंख में नमीं सी

शाम से आंख में नमीं सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है !




Aankh Shayari In Hindi – ऐ बादल ! मेरी आँखे तुम

ऐ बादल ! मेरी आँखे तुम रख लो
कसम सें बड़ी माहिर हैं बरसने मे




Aankh Shayari In Hindi – कौन कहता है कि मुहब्बत की

कौन कहता है कि मुहब्बत की शुरूआत निगाहों से होती है!!!!
हमने उन्हें भी इश्क करते देखा है , जिनके आँख नहीं होते .




Aankh Shayari In Hindi – तुमने कहा था आँख भर के

तुमने कहा था, आँख भर के देख लिया करो मुझे;
अब आँख भर आती है पर तुम नज़र नहीं आते​…




Aankh Shayari In Hindi – तुम्हारी निगाहें बोलती बहुत हैं आँखों पर

तुम्हारी निगाहें बोलती बहुत हैं,
आँखों पर अपनी पलकें गिरा दो।