2 Lines Aankh Shayari – आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा (Ahmed Faraz)




4 Lines Aankh Shayari – कल तुम्हे फुरसत ना मिली तो क्या करोगे

कल तुम्हे फुरसत ना मिली तो क्या करोगे
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या करोगे
रोज़ कहते हो कल बात करेंगे,
कल हमारी आँखें ही ना खुली तो क्या करोगे




Aankh Shayari – मैं उन आँखों के मैख़ाने में थोड़ी देर बैठा था

मैं उन आँखों के मैख़ाने में थोड़ी देर बैठा था……

मुझे दुनिया नशे का आज भी आदी बताती है….!!




Aankh Shayari – कैद खानें हैं… बिन सलाखों के

कैद खानें हैं… बिन सलाखों के
कुछ यूँ चर्चे हैं… तुम्हारी आँखों के




Aankh Shayari – मुझ से ज्यादा तुझे शायद

मुझ से ज्यादा … तुझे शायद … मेरी आँखे चाहती है …
जब भी … तुझे सोचता हु … तो ये भर आती है …….




Shayari On Eyes – ए दिल इन आँखो को तरसने दे

ए दिल इन आँखो को तरसने दे,

आज बादल की बारी है उसे ही बरसने दे…