आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा (Ahmed Faraz)
Tag: aankh shayari in 2 lines
2 Lines Aankh Shayari – आँखों पर निगाहों ने दस्तखत क्या दी
आँखों पर निगाहों ने दस्तखत क्या दी……!
मैंने साँसों की वसीयत तेरे नाम कर दी…!!
Aankh Shayari – दिल की बातें तो आखों से होती हैं
दिल की बातें तो आखों से होती हैं,
अल्फाजों से तो अक्सर झगड़ा होता है..
Aankh Shayari – मैं उन आँखों के मैख़ाने में थोड़ी देर बैठा था
मैं उन आँखों के मैख़ाने में थोड़ी देर बैठा था……
मुझे दुनिया नशे का आज भी आदी बताती है….!!
Aankh Shayari – तरस गयी है तुम्हे देखने को ये आँखें
तरस गयी है तुम्हे देखने को ये आँखें..!!
थकी-थकी है, पर पलकें उठाये बैठे है..!!
Aankh Shayari – कैद खानें हैं… बिन सलाखों के
कैद खानें हैं… बिन सलाखों के
कुछ यूँ चर्चे हैं… तुम्हारी आँखों के
Aankh Shayari – मुझ से ज्यादा तुझे शायद
मुझ से ज्यादा … तुझे शायद … मेरी आँखे चाहती है …
जब भी … तुझे सोचता हु … तो ये भर आती है …….
Shayari On Eyes – ए दिल इन आँखो को तरसने दे
ए दिल इन आँखो को तरसने दे,
आज बादल की बारी है उसे ही बरसने दे…
Shayari On Eyes – रात भर तेरी दहलीज पर बैठी रहीं मेरी आंखे
रात भर तेरी दहलीज पर बैठी रहीं मेरी आंखे,
खुद नही आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता !!