4 Lines Missing You Shayari – कितना अधूरा लगता है जब

कितना अधूरा लगता है जब
बादल हो और बारिश ना हो
ज़िन्दगी हो पर प्यार न हो
आँखें हो पर ख्वाब न हो
कोई अपना हो और वो पास न हो।




Miss You Sher O Shayari – ये जो चंद फुर्सत के लम्हे मिलते हैं

ये जो चंद फुर्सत के लम्हे मिलते हैं जीने के लिए,
मैं उन्हें भी तुम्हे सोचते हुए ही खर्च कर देता हूँ!!




Missing You Shayari – बैठे थे अपनी मस्ती में

बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,

आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।




Missing You Shayari – तेरे बगैर इस मौसम में वो मजा कहाँ

तेरे बगैर इस मौसम में वो मजा कहाँ..
कांटो की तरह चुभती है, दिल में बारिश की बूंदे..




Miss You Shayari – मेरी बिगडी आदतों में शुमार है आज़ भी

मेरी बिगडी आदतों में शुमार है आज़ भी,
तुम्हें सोचना, तुम्हें चाहना और चाहते रहना..




Miss You Shayari – तुम याद आओगे यकीन था

तुम याद आओगे यकीन था…..

इतना आओगे अंदाजा न था…..