शौक से तोडो दिल मेरा, मुझे क्या परवाह,
तुम्ही रहते हो इसमें, अपना ही घर उजाड़ोगे.
Tag: Dil shayari in 2 lines
2 Lines Dil Shayari – अक्सर उन लोगो के “दिल” टूटे होते हैं
अक्सर उन लोगो के ” दिल ” टूटे होते हैं
जो सबका ” दिल ” रखने की कोशिश करते हैं
2 Lines Dil Shayari – अपनी खुशियां लुटा कर उस पर कुर्बान हो जाऊ
अपनी खुशियां लुटा कर उस पर कुर्बान हो
जाऊ…
काश कुछ दिन उसके दिल की मेहमान हो
जाऊं…
2 Lines Dil Shayari – अब क्यूँ रहना चाहेगा कोई किसी के दिल में
अब क्यूँ रहना चाहेगा कोई किसी के दिल में उम्र भर,
सुना है किराये पर दिल मिलने लगें हैं इस शहर में…!!
2 Lines Dil Shayari – उससे बडा कारीगर आज तक नहीं देखा साहब
उससे बडा कारीगर आज तक नहीं देखा साहब..
कांच का दिल पत्थर का करके लौटा दिया हमे..!!
2 Lines Dil Shayari – ऐ दिल धड़क तड़प तरस, पर इतना याद रख
ऐ दिल..धड़क, तड़प, तरस, पर..इतना याद रख,
तेरे जज्बात, और उनके ख्यालात में फर्क बहुत है…..!!
2 Lines Dil Shayari – ऐसा करो ! बिछड़ना है तो जहन से निकल जाओ
ऐसा करो ! बिछड़ना है तो जहन से निकल जाओ..
रही बात दिल की उसे हम देख लेंगे
2 Lines Dil Shayari – जिस्म उसका भी मिट्टी का है, मेरी तरह ए खुदा
जिस्म उसका भी मिट्टी का है, मेरी तरह ए खुदा
फिर क्यू सिर्फ मेरा ही दिल तडफता है उस के लिये..
2 Lines Dil Shayari – ज़ुल्म सह कर जो उफ़ नहीं करते
ज़ुल्म सह कर जो उफ़ नहीं करते
उनके दिल भी अज़ीब होते हैं
2 Lines Dil Shayari – तुम ज़माने की राह से आए
तुम ज़माने की राह से आए
वर्ना सीधा था रास्ता दिल का