दर्द कभी आखरी नहीं होता,
अपनी आँखों में अश्को को बचा कर रखना…
Tag: Hindi Dard Shayari
2 Lines Dard Shayari – दर्द कितना है बता नहीं सकता
दर्द कितना है बता नहीं सकता
ज़ख्म कितने हैं दिखा नहीं सकता
आँखों से समझ सको तो समझ लो
आंसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकता।
2 Lines Dard Shayari – दोस्तों को भी मिले दर्द की दौलत
दोस्तों को भी मिले दर्द की दौलत या रब
मेरा अपना ही भला हो मुझे मंज़ूर नहीं
2 Lines Dard Shayari – नींद तो दर्द के बिस्तर पर भी आ सकती है
नींद तो दर्द के बिस्तर पर भी आ सकती है
उसकी आगोश में सर हो यह जरुरी तो नही
2 Lines Dard Shayari – मेरे आसुंओ के दाम तू चुका नहीं पायेगी
मेरे आसुंओ के दाम तू चुका नहीं पायेगी..,
तू मेरी मौहब्बत न ले सकी तो दर्द क्या खरीदेगी….!!
2 Lines Dard Shayari – सब सो गए अपना दर्द अपनो को सुना के
सब सो गए अपना दर्द अपनो को सुना के …
मेरा भी कोई अपना होता तो मुझे भी नीद आ जाती …!!
4 Lines Dard Shayari – किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे,
कि दर्द की कीमत क्या है…
हमने हंसते हुए कहा,
पता नहीं,
कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है…!!! :’