इसलिए खामोश रह के उम्र पूरी काट दी…
ज़िन्दगी तुझसे बहस का फायदा कोई नहीं…
Tag: Mahan Logo Ki Quotes In Hindi
डूबे हुओं को हमने बिठाया था और फिर
डूबे हुओं को हमने बिठाया था और फिर
कश्ती का बोझ कहकर उतारा हमें गया !!!”
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं ।
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं ।
बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है
बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है..
यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है..!
सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये
सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी, यहीं परछाइयां हमने..
वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली
वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली
गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को !!!!!
सब कुछ हासिल नहीं होता है जिंदगी में
सब कुछ हासिल नहीं होता है जिंदगी में..
किसी का काश और किसी का अगर रह ही जाता है…
मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती
मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती;
हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं !
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं…
सिमटते जा रहें हैं दिल और ज़ज्बात के रिश्ते
सिमटते जा रहें हैं दिल और ज़ज्बात के रिश्ते…..
सौदा करने मे जो माहिर है, बस वही धनवान है…..!!!