2 Lines Mohabbat Shayari – आग़ाज़-ए-मोहबबत की दास्तान मुख़्तसिर सी है बस

आग़ाज़-ए-मोहबबत की दास्तान मुख़्तसिर सी है बस,
दौर-ए-जवानी थी और उनकी आँखों में झाँक बैठे।




2 Lines Mohabbat Shayari – उसे याद आयेगी जिस दिन मेरी मोहब्बत

उसे याद आयेगी जिस दिन मेरी मोहब्बत,
वो रोयेगा बहोत फिर से मेरा होने के लिये..




2 Lines Mohabbat Shayari – किताबों से दलीले दूँ या खुद को सामने रख दूँ

किताबों से दलीले दूँ या खुद को सामने रख दूँ…..
वो मुझ से पूछ बैठा है, मुहब्बत किस को कहते हैं..??




2 Lines Mohabbat Shayari – तैरना तो आता था हमे मोहब्बत के समंदर मे लेकिन

तैरना तो आता था हमे मोहब्बत के समंदर मे लेकिन,
जब उसने हाथ ही नही पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा !




2 Lines Mohabbat Shayari – देखकर उसको तेरा यूँ पलट जाना

देखकर उसको तेरा यूँ पलट जाना, …
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गजब की थी।




2 Lines Mohabbat Shayari – नींद भी मोहब्बत बन गयी है

नींद भी मोहब्बत बन गयी है,
बेवफा रात भर नहीं आती.!!