मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूँ

मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूँ…….
मगर जानां… !

जुल्म ये है कि …
बे-मिसाल हो तुम” …!!!




तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है

तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है..
चलो कोई तो है.. जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है..!!




चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज

चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो तुम मेरे और पट आये तो हम तेरे.




ये ना समझना कि खुशियो के ही तलबगार है हम

ये ना समझना कि खुशियो के ही तलबगार है हम,

तुम अगर अश्क भी बेचो तो उसके भी खरीदार है हम !




सब आप की आँखों से जहाँ देख रहे हैं

सब आप की आँखों से जहाँ देख रहे हैं,
मैं आप की आँखों में जहाँ देख रहा हूँ ।




खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा

खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा.