आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा (Ahmed Faraz)
Tag: shayari on eyes
2 Lines Aankh Shayari – आँखों पर निगाहों ने दस्तखत क्या दी
आँखों पर निगाहों ने दस्तखत क्या दी……!
मैंने साँसों की वसीयत तेरे नाम कर दी…!!
4 Lines Aankh Shayari – कल तुम्हे फुरसत ना मिली तो क्या करोगे
कल तुम्हे फुरसत ना मिली तो क्या करोगे
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या करोगे
रोज़ कहते हो कल बात करेंगे,
कल हमारी आँखें ही ना खुली तो क्या करोगे
4 Lines Dard Shayari – किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे,
कि दर्द की कीमत क्या है…
हमने हंसते हुए कहा,
पता नहीं,
कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है…!!! :’
4 Lines Ishq Shayari – खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !
4 Lines Missing You Shayari – कितना अधूरा लगता है जब
कितना अधूरा लगता है जब
बादल हो और बारिश ना हो
ज़िन्दगी हो पर प्यार न हो
आँखें हो पर ख्वाब न हो
कोई अपना हो और वो पास न हो।
4 Lines Mohabbat Shayari – तेरे लिबास से मोहब्बत की है
तेरे लिबास से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तू मेरे पास नहीं फिर भी,
मैंने तेरी याद से मोहब्बत की है..!
4 Lines Mohabbat Shayari – शिकवे भी हैं शिकायतें भी बहुत है
शिकवे भी हैं, शिकायतें भी बहुत है
इस दिल को मगर उनसे मुहाब्बत भी बहुत है
ये भी है तम्मना की उनको दिल से भुला दें
इस दिल को मगर उनकी जरुरत भी बहुत है
4 Lines Romantic Shayari – उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ
उदास नहीं होना,
क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ!
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..
4 Lines Pyaar Shayari – किस तरह करें
किस तरह करें..
खुद को…
तेरे प्यार के क़ाबिल हम….
हम आदतें बदलते हैं..
तो…
तुम शर्तें बदल देते हो….