सिर्फ मैं ही हाथ थाम सकूँ उसका

सिर्फ मैं ही हाथ थाम सकूँ उसका …
मुझ पर इतनी इनायत सी कर दे …
वो रह ना पाये इक पल भी मेरे बिना …
ऐ रब .. उसको मेरी आदत सी कर दे ..!!




वक्त बहुत कम है साथ बिताने में

वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में,
रिश्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में।

कुछ सोचूं तो तेरा खयाल आ जाता है

कुछ सोचूं तो तेरा खयाल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊं दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !




वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है आपको!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?