तेरी बात ख़ामोशी से मान लेना
ये भी एक अंदाज़ है मेरे प्यार का..!!
Tag: very selected 2 lines sher o shayari
Latest Two Lines Shayari – वो अब तक भूल गए होंगें
वो अब तक भूल गए होंगें प्यार का किस्सा..बिछड़
कर किसी से,कब किस को, किसका ख्याल रहता है.
Latest Two Lines Shayari – हम भी खुद को अब ऎसे
हम भी खुद को अब ऎसे बदलेंगे…,कि लोग
तरस जाएँगे हमें पहले जैसा देखने के लिए……!!
Sher O Shayari 2 Lines – खुश तो वो रहते है जो
खुश तो वो रहते है जो जिस्मों से मोहब्बत करते है,
रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर तड़पते ही देखा है !!
शायरी 2 लाइन में – मुझे नही मालुम कि तुम्हे पाकर
मुझे नही मालुम कि तुम्हे पाकर मुझे क्या मिलेगा,
.मगर ये मालुम है कि खो दिया तो सब खो जाएगा।